गले से लटकती हुई प्यासें
पेट से लटकती हुई भूखें
दरवाजे पर यूँ चलकर आती हुई भिन्डीयाँ
घी चुपड़ी पास बुलाती रोटीयाँ
थाली पर फैलती हुई दालें
कुकर के ढक्कन पर दस्तक देती चावलें
सब कुछ पलक झपकते गायब हो गया
रह गयी गले से लटकती हुई प्यासें
और अब भी पेट से लटकती हुई भूखें
- नीरज मठपाल
सितम्बर २५, २०१०
शनिवार, 25 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ये पेट की भूख है जो मिटी नही
जवाब देंहटाएंक्यूं कि बर्तन सब साफ हैं ।
चूंकि कविता खाने पीने की चीजों से जुड़ी थी इसलिए बरबस खिंचा चला आया।
जवाब देंहटाएंकविता अच्छी है।
Word verification हटा दें तो बढ़िया रहे।