रविवार, 22 अप्रैल 2007

सीमा

सुरक्षा का भाव देती
जालियों की घेराबंदी
सुरक्षा किससे
और किसलिये।
बचना उनसे जो
लोभ पिपासु होकर
दूसरों के दुःख में
अपनी ख़ुशी ढूँढते हैं।
आख़िर इस असीम क्षेत्र में
सीमाओं की
क्या सचमुच आवश्यकता थी?

- नीरज मठपाल
फरवरी २०, २००५

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें