मैं वही हूँ
हाँ वही तो हूँ
बस कुछ भूल सा गया था
शायद कहीं खो गया था
या फिर राह में चलते – चलते
सो सा गया था।
अभी झटके से नींद खुली
तो तपन का एहसास हुआ
इस शरीर में ठंड का ही असर था
सो तपन महसूस कर
ठंडक सी मिली
लगा कि
हाँ मैं वही हूँ
वही जो अपने में विश्वास करता है –
विश्वास …. असीम अनंत।
वही जो सबसे मजबूत है
पूरे तीन सौ साठ अंश तक।
सच ….. आज मैं बहुत खुश हूँ।
क्योंकि यही काफी है मेरे लिए
कि
मैं वही हूँ।
- नीरज मठपाल
अप्रैल ४, २००३
शनिवार, 21 अप्रैल 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें