गुरुवार, 12 अप्रैल 2007

प्रश्न चक्र

चार दीवारें खड़ी हो गयी
ऊपर से टिन बिछ गया
एक दीवार में छेद कर
लकड़ी का फट्टा लगा दिया
चार पाँव अन्दर
बस बन गया एक घर।
समय बीता
कोपलें फूटी,
तेज हवा आई
कोपलें बह गई।
पतझड़ आया
चारों आँखें बंद हुई,
छत टूटी
फट्टे फट गए
घर बन गया खंडहर।
कमांडर की आवाज आई
जैसे … थे।
मैं हँसा
ऐसे ही तो थे।
पर पृथ्वी
क्या ऎसी ही थी?
उत्तर
कोलाहल में कहीं दब गया है।

- नीरज मठपाल
फरवरी ३, २००४

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें